ICC Champions Trophy फाइनल में भारतीय टीम का सामना कीवी टीम से हो रहा है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में नियमित गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही इस टूर्नामेंट में खेल रही है. इसके बाद भी गेंदबाजी आक्रमण इस टूर्नामेंट में मजबूत नजर आया है.
हालांकि इस टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो एक भी मैच में खेल का हिस्सा नहीं बन पाएं हैं, वो इस टूर्नामेंट में पानी पिलाते ही नजर आए हैं. भारतीय चयनकर्ताओं ने ICC Champions Trophy 2025 में अब तक 4 मैच खेले हैं, इन 4 मैचों में भारतीय टीम ने पहले 2 मैचों में तो हर्षित राणा को मौका दिया था. लेकिन इसके बाद वो टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.
ICC Champions Trophy में इन खिलाड़ियों को एक भी मैच में नहीं मिला मौकाः
इसके बाद हर्षित राणा के स्थान पर टीम में वरूण चक्रवर्ती को शामिल किया गया था. वहीं बकौल टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर को एक भी मैच में मौका नहीं मिल सका है. इन तीनों ही खिलाड़ियों को भले ही एक भी मैच में खेलने का मौका ना मिला हो, इसके बावजूद ICC Champions Trophy के बाद ये खिलाड़ी करोड़पति बन जाएंगे.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई प्लेइंग इलेवन में बाहर बैठने वाले खिलाड़ियों को भी वही मैच फीस दी जाती है तो फीस प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को दी जाती है. इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी उसी तरह की होती है.
भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मैच में भी कोई परिवर्तन नहीं किया है. ऐसे में ये खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में बेंच ही सेंकते नजर आए हैं. भारतीय टीम में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है. ऐसे में ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में पानी पिलाते ही नजर आएं हैं.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-finale-rohit-sharma/