टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच Champions Trophy का फाइनल मैच खेला जा रहा है. Champions Trophy 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने कीवी टीम ने 252 रनों का लक्ष्य रखा है, टीम इंडिया के ओपनरों ने शानदार शुरूआत करते हुए लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट के नुकसान पर 100 रनों के स्कोर को पार कर दिया है.
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो भारतीय टीम में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. हालांकि टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में औसत प्रर्दशन किया है. इसके बावजूद ये खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में सभी मैच खेले हैं.
Champions Trophy में औसत प्रर्दशन रहा शमी काः
मोहम्मद शमी ने Champions Trophy 2025 के संस्करण में सभी मुकाबले खेले हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेले गए 5 मुकाबलों में अगर लीग मैच के बांग्लादेश के साथ हुए मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो शेष मैचों में शमी फ्ल़ॉप ही साबित हुए हैं. शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट झटके थे. इसके बाद शेष मैचों में महज 4 विकेट ही हासिल कर पाएं.
फाइनल मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए शमीः
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद शमी का फाइनल मुकाबले में औसत ही प्रर्दशन रहा. फाइलन मुकाबले में शमी ने 9 ओवर गेंदबाजी की, इस दौरान उन्होंने 74 रन दिए. वहीं इस दौरान वे महज 1 ही विकेट झटकने में सफल रहें.
शमी के लिए Champions Trophy होगा आखिरी ICC टूर्नामेंटः
मोहम्मद शमी ने अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान अभी तक 3 ICC टूर्नामेंट खेले हैं. वहीं शमी ने इस बार सालों के बाद इंटरनेशनल में कमबैक किया है. इस तरह के प्रर्दशन के बाद हो सकता है कि उनका आखिरी ICC टूर्नामेंट हो. क्योंकि इस ICC टूर्नामेंट में उनको हर मैच में मौका दिया गय़ा हालांकि उनका प्रर्दशन काफी औसत ही नजर आया.
Also Read: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-team-india-made-histroy/