Champions Trophy: न्यूजीलैंड मैच से पहले रोहित और शुभमन गिल हुए बाहर, ये खिलाड़ी करेंगे Replace

Champions Trophy: आईसीसी Champions Trophy  के लीग मैच समाप्ति की ओर है. ऐसे में आईसीसी Champions Trophy अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. रविवार को इस टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में रविवार वाला मैच औपचारिकता मात्र है, इस मैच के बाद टेबल में ही परिवर्तन होगा. इसके अलावा कुछ और संभव नहीं है.

आखिरी लीग मैच इन ओपनर बल्लेबाजों के साथ होगाः 

भारतीय टीम के लिए इस मैच से पहले बुरी खबर आ रही है मीडिया रिपोर्टस की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय चोटिल हैं, वहीं ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल बीमार हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट की ओर से सेमीफाइनल के लिए कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.

शुभमन गिल और रोहित शर्मा दोनों का खेलना मुश्किलः

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हेमिस्टिंग की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें कुछ समय के लिए मैदान से भी बाहर जाना पड़ा था. इस दौरान टीम की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा अभी तक अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर नहीं आए हैं. वहीं शुभमन गिल बीमार बताए जा रहे हैं. ऐसे में दोनों ही ओपनर बल्लेबाज इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

रोहित शर्मा के स्थान पर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है, वहीं शुभमन गिल के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर की टीम में एंट्री हो सकती है, ऐसे में केएल राहुल और ऋषभ पंत ओपनिंग करते हुए कीवी टीम के खिलाफ नजर आ सकते हैं. वहीं कप्तानी की बात की जाए तो इस मैच में विराट कोहली बतौर कप्तान मैदान में उतर सकते हैं.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/these-rule-changes-will-happen-from-1-march/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *