पाकिस्तान के 5 ऐसे खिलाड़ी जो उसे फिर से Champions Trophy जिता सकते हैं

Champions Trophy

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फ़रवरी से हो रही है। पाकिस्तान मेजबानी कर रहा है। इससे पहले हुई Champions Trophy 2017 का ख़िताब पाकिस्तान ने ही जीता था। उसके सामने अब इसे बनाए रखने की चुनौती होगी। उस पाकिस्तान टीम से और मौजूदा पाकिस्तान टीम में कई बदलाव आए हैं। चलिए जानते हैं ऐसे 5 पाकिस्तानी प्लेयर्स के बारे में जो एक बार फिर पाकिस्तान को champions trophy में champion बनाने की क़ाबिलियत रखते हैं।

1.बाबर आज़म

बाबर आजम पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ माने जाते हैं। उन्हें पाकिस्तान बैटिंग लाइनअप की बैकबोन कहा जाता है। एक समय उनकी तुलना विराट कोहली से की गई और पाकिस्तानी फ़ैंस उन्हें किंग बुलाते हैं। लेकिन मौक़ों पर रन ना बनाना बाबर की कमजोरी रही है। अगर Champions Trophy में बाबर अपनी फॉर्म में नज़र आते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए जीत दिलाने वाली पारियां हो सकती हैं।

2. फ़ख़र जमान

फ़ख़र जमान पिछली चैम्पियंस ट्रॉफी में ही वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज़ हैं। भारत के ख़िलाफ़ फ़ख़र के बल्ले से ज़बरदस्त पारी निकली थी जिसने भारत की हार सुनिश्चित कर दी थी और इसी पारी ने फ़ख़र को पाकिस्तान में हीरो बना दिया था। फ़ख़र तेज़ी के साथ रन बटोरते हैं और पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं। विस्फोटक बल्लेबाज़ फ़ख़र का बल्ला अगर इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी में चलता है तो यह विपक्षी टीमों के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द रहने वाला है। जबकि पाकिस्तान टीम के लिए जीत की नींव साबित हो सकती है।

3. मोहम्मद रिज़वान

विकेट कीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान इस वक्त पाकिस्तान टीम की कमान भी सँभाल रहे हैं। बाबर आज़म के बाद उन्हें कप्तानी सौंपी गई है। मिडिल ऑर्डर में रिज़वान बल्लेबाज़ी को मज़बूत बनाते हैं। वह एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो पिच पर लगातार बिजी रहते हैं और स्कोर बोर्ड को चलाते हैं।

4. हारिस राउफ़

अपनी पेस और बाउंस से बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले हारिस राउफ़ बीच के ओवरों में विकेट झटकने की क्षमता रखते हैं। ट्राईनेशन सीरीज के दौरान चोटिल होने वाले हारिस अब पूरी तरह फिट हैं। हारिस ने कुल 46 वनडे मैच अब तक खेले हैं, जिसमें 25.73 की औसत से 83 विकेट लिए हैं। इस दौरान इकॉनमी 5.78 की रही है।

5. शहीन अफ़रीदी

शहीन पाकिस्तान के सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़ों में से एक हैं। शुरुआती ओवरों में बल्लेबाज़ों को तंग करने वाले शहीन के रिकॉर्ड भी शानदार हैं। शहीन ने 62 वनडे मैच खेले हैं। जिनमें 23.62 की सौसत से 125 विकेट निकाले हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.57 की रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *