Champions Trophy से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर, फिट हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी

Champions Trophy की शुरुआत 19 फ़रवरी से हो रही है। लंबे अरसे बाद पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है। हालांकि पाकिस्तान के लाख जतन करने के बाद भी भारतीय टीम पाकिस्तान की सरज़मीं पर नहीं जा रही है। हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के सबसे मैच यूएई में खेले जाएंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फ़रवरी से बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मुक़ाबले से करेगा।

Champions Trophy से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर

आईसीसी Champions Trophy 2025 की शुरुआत करांची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच से होगी। उससे पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर है कि उनका स्टार तेज गेंदबाज़ हारिस राउफ़ अब पूरी तरह फिट हो गए हैं। साउथ अफ़्रीका और न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ ट्राई नेशन सीरीज के दौरान राउफ़ चोटिल हो गए थे। ऐसे में चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर संशय बनने लगा था। लेकिन अब हारिस राउफ़ पूरी तरह फिट हैं और चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा होंगे। राउफ़ की ग़ैरमौज़दगी में पाकिस्तान टीम को नुक़सान उठाना पड़ सकता था। राउफ़ तेजगेंदबाज़ी में पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

Champions Trophy

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी अब फिट हैं। हारिस चेस्ट की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते ट्राई नेशन सीरीज के मैच नहीं खेल पाए थे। कुछ दिनों की आराम के बाद अब वह फिट हैं और कराची में खेले जाने वाले पहले मुक़ाबले में खेलने के लिए तैयार हैं। बीच के ओवरों में सधी हुई गेंदबाज़ी और विकेट लेने की क्षमता के चलते हारिस टीम का अहम हिस्सा हैं। हारिस ने कुल 46 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 83 विकेट लिए हैं। जबकि 79 T20 मैच खेले हैं जिसमें 110 विकेट झटके हैं।

पाकिस्तान 19 फ़रवरी को जब चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मुक़ाबले में मैदान पर उतरेगी तो उसकी नज़र चैंपियन ट्रॉफी टाइटल को बनाए रखने पर होगी। इससे पहले खेली गई साल 2017 Champions Trophy पर पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *