Champions Trophy : ‘मिनी वर्ल्ड कप’ में भारतीय टीम पर भारी है पाकिस्तान, हेड टू हेड के रिकॉर्ड कर देंगे आपको हैरान

Champions Trophy : ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो गया है, मगर टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला भारत-पाकिस्तान का होता हैं. 2017 के बाद पहली बार पाकिस्तान और यूएई में इस मेंगा इवेंट का आयोजन कराया जा रहा है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस टूर्नामेंट के सबसे बड़े भारत-पाकिस्तान राइवलरी का बेसब्री से इंतजार रहता हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनिंग मुकाबले में उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची है. मगर क्या आप जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के हेड टू हेड में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत से अच्छा रहा हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में पाकिस्तान से हारा भारत :

चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार दोनों टीमों का मुकाबला टूर्नामेंट के 2017 संस्करण के फाइनल मैच में हुआ था. लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को 180 रनों से करारी शिकस्त का सामना पड़ा था. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का लगातार दूसरी बार इस खिताब को जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था. इस मैच में भारत की मजबूत बल्लेबाजी पाकिस्तान गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई थी.

गावस्कर

साल वेन्यू परिणाम
2004 एजबेस्टन, बर्मिंघम पाकिस्तान 3 विकेट से जीता
2009 सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन पाकिस्तान 54 रन से जीता
2013 एजबेस्टन, बर्मिंघम भारत 8 विकेट से जीता
2017 एजबेस्टन, बर्मिंघम भारत 124 रन से जीता
2017 द ओवल, लंदन पाकिस्तान 180 रन से जीता

23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला :

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच बहु-प्रतिक्षित महामुकाबला रविवार, 23 फरवरी 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट के इतिहास में उनका छठा मैच होगा. भारतीय टीम 2017 संस्करण के फाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:https://akhbaartimes.in/video-at-the-age-of-51-sachin-hitting-ball/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *