Champions Trophy : भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से ODI सीरीज जीतने बाद अब चैमपियंस ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएगी. खबरों के अनुसार भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना होगी. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के मन में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी आशंका है कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है और किसे बाहर किया जा सकता है. जहां एक ओर कुछ खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की है तो वही कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पहले मुकाबले में मौका मिलना लगभग मुश्किल है. हम आपको ऐसे ही तीन प्लेयर के बारे में बताते है जिन्हें शायद पहले मुकाबले में भारतीय टीम की प्वेइंग इलेवन में मौका ना मिलें.
ऋषभ पंत :
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि KL RAHUL ही चैंपियंस ट्रॉफी में पहली पसंद विकेट कीपर होगे. इससे अब यही पता चलता है कि ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटना लगभग तय है. हेड कोच गंभीर का मानना है कि दो विकेट कीपर्स एक साथ नहीं खिला सकते हैं और ऋषभ को आगे मौके मिलेंगे.
This guy Rohit Sharma is built differently 🫡
He knows what Rishabh Pant is going through now, he knows it can create a rift between Rishabh and KL Rahul but he is seen spending time with both of them at the same time and keeping the team united. pic.twitter.com/6q6P38Ju13
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) February 12, 2025
कुलदीप यादव :
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को पहले मुकाबले में प्लेइंग इंलेवन में मौका मिलना काफी मुश्किल है. इसकी वजह यह है कि भारत ने वरुण चक्रवर्ती को स्क्वाड में शामिल कर लिया है. अब कुल मिलाकर 5 स्पिनर भारतीय टीम के स्कावड में हो हए हैं. जिसमें तीन स्पिनर्स को पहले मैच में जगह दी जा सकती हैं. जिसमें अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा का नाम हो सकता हैं. ऐसी स्थित में कुलदीप को बाहर बैठना पड़ सकता हैं.
अर्शदीप सिंह :
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अगर तीन स्पिनर खिलाएगी तो दो ही तेज गेंदबाज को प्लेइंग इंलेवन में जगह मिल सकती है . ऐसे में मोहम्मद शमी और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है. शमी टीम के मेन गेंजबाद है और पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम मैनेजमेंट उन्हें किसी भी स्थित में ड्रॉप करना नहीं चाहेगी. ऐसी परिस्थिति में अर्शदीप को बाहर बैठना पड़ सकता है. हर्षित राणा को भी ड्रॉप किए जाने की संभावना काफी कम हैं.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-ro-ko-man-of-the-tournament/