Champions Trophy (रमीज रजा) : दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत के फाइनल में पहुंचते ही एक बात ये भी तय हो गई कि अब फाइनल मैच दुबई में ही खेला जाएगा. आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, हालांकि सेमीफाइनल के नॉकआउट मुकाबले में कंगारूओं के छोटे-छोटे अंतराल में विकेट गिरते रहें, इसी वजह से टीम 264 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई.
265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन टीम ने 11 गेंद शेष रहते ही मैच को जीत लिया. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर उतरे थे. दोनों से एक अच्छी शुरूआत की उम्मीद थी, हालांकि शुरूआत में दोनों की ओर से कुछ अच्छे शॉट्स खेलें, लेकिन कुछ ही देर में गिल आउट हो गए.
बल्लेबाजी की मददगार पिच कही जाने वाली पिच पर कोहली ने बेहद संयम दिखाते हुए बल्लेबाजी की और टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया. पिछली कुछ पारियों में विराट स्पिनरों के सामने नाकाम साबित हुए. कोहली ने इस दौरान एडम जंपा को खूब अच्छे तरीके से खेला. इस दौरान उन्होंने शानदार पूल और ड्राइव लगाएं.
रमीज राजा ने भारत की जीत पर कहाः
भारत चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने का हकदार है क्योंकि भारत सफेद गेंद के क्रिकेट में विश्वस्तरीय टीम बन गया है, चाहे बुमराह हो या ना हों, गेंदबाजी आक्रमण महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम ने चार स्पिनरों के जरिए दबाव बनाया गया. उनके द्वारा सही टीम चुनी गई और परिस्थितियों के हिसाब से खेली गई. शमी ने भी शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट हासिल किए.
विराट कोहली की पारी पर रमीज राजा ने कहाः
विराट कोहली द्वारा खेली गई पारी कमाल की थे. ये चौकों और छक्कों वाली विराट कोहली की आम पारी नहीं थी, बल्कि परिस्थिति इसकी मांग कर रही थी, जिसे विराट कोहली ने बिल्कुल सही समझा कि आपको सिंगल के जरिए एक ओवर में पांच रन बनाने हैं, ऐसे में यहां पर आपको यहां जोखिम लेने की जरूरत नहीं थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपनी स्थिति बनाए रखी. अय्यर ने भी उनकी बहुत मदद की है और वो एक तरह का गुमनाम हीरो है. विराट कोहली के सामने कोई उनकी बात नहीं करता क्योंकि विराट कोहली ने रनचेज के मामले में दबदबा बनाया है.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/steve-smith-retires-from-odi-cricket/