Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और भारतीय खिलाड़ियों ने भी मुकाबले के लिए कमर कस ली हैं. भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी भारतीय टीम में आज के समय के सबसे बड़े मैच विनर हैं.
वहीं कुछ लोगों का ये भी मानना है कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ के अवार्ड अपने नाम कर सकते हैं. भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी इसके प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं.
शुभमन गिल :
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल को BCCI की मैनेमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बतौर मुख्य बल्लेबाज के रुप में चुना गया हैं. इसके साथ ही शुभमन जिस तरह की फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि, इस चैंपियंस ट्रॉफी में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड जीत सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई ODI सीरीज में शुभमन ने एक शतक और 2 फिफ्टी की मदद से 3 मैचों में 259 रन बनाए हैं.
श्रेयस अय्यर :
भारतीय टीम के मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के लिए चुना गया है. भारतीय टीम के मध्य क्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी श्रेयस के मजबूत कंधों पर टिकी हुई है श्रेयस ने अतीत में अपनी बल्लेबाजी की बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इन्होंने दो अर्धशतकीय पारियों के चलते 3 मैचों में 60.33 की औसत से 181 रन बनाए है. ये भी ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ के दावेदार हो सकते हैं.
अक्षर पटेल :
इंडियन टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन दिखाया हैं. अक्षर ने इस सीरीज में 53.00 की औसत से 103 रन बनाए है तो वहीं गेंदबाजि करते हुए इन्होंने 4.75 की इकॉनमी रेट से 3 अहम विकेट भी अपने नाम किए है. ऐसे में अक्षर पटेल के बारे में कहा जा रहा है ये भी ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ के दावेदार हैं.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/rcb-announces-new-captain-trophy/