Champions Trophy 2025 टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खास होने वाली हैं, क्योंकि ये Champions Trophy कई खिलाड़ियों के लिए अहम होने वाली है. भारतीय टीम में शामिल कई खिलाड़ियों का ये ICC टूर्नामेंट आखिरी साबित हो सकता है, इस टूर्नामेंट के बाद कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी है जिसके संन्यास लेने की खबर की बात पक्की होती हुई नजर आ रही है. Champions Trophy के बाद ये खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है. ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो चैंपियंस ट्राफी के बात संन्यास का ऐलान कर सकता हैं.
रोहित शर्मा लेंगे Champions Trophy के बाद संन्यासः
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. इस बात की चर्चा है कि Champions Trophy के बाद रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रोहित काफी लंबे समय से टीम से जुड़े हैं, अब उन्हें भी लगने लगा है कि उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए. उन्होंने टीम इंडिया के लगभग सभी ICC टूर्नामेंट में कप्तानी की है. उनके ही नेतृत्व में टीम इंडिया ने साल 2024 में टी-20 विश्वकप जीता था.
रोहित का करियरः
गौरतलब है कि बतौर बल्लेबाज रोहित का प्रत्येक फॉर्मेट में शानदार आंकड़े रहे हैं. अगर एकदिवसीय मुकाबलों की बात की जाए तो रोहित ने अब तक कुल 269 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.01 की बेहतरीन औसत से 11029 में रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 92.75 का रहा है. इसके साथ ही रोहित ने एकदिवसीय क्रिकेट में 32 शतक और 57 अर्धशतक जमाएं हैं. हालांकि उनके संन्यास की खबरों को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन मी़डिया सूत्रों में ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले समय में Champions Trophy के बाद रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/virat-kohli-will-become-fastest-player/