Champions Trophy : सेमीफाइनल से पहले साउथ आफ्रीका को लगा झटका, प्लेइंग 11 से कप्तान हुए बाहर!

Champions Trophy : कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुकाबले के दौरान टेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में टीम के कप्तान के रुप में कार्यभार संभाल रहे एडेन मार्करम को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में तकलीफ के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा.

इसके बाद उनकी अनुपस्थिति में, हेनरिक क्लासेन ने टीम की कप्तानी संभाली. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह जानकारी प्रसारण पर कमेंटेटरों द्वारा प्रदान की गई थी.

मार्करम ने साउथ आफ्रीका के नियमित कप्तान बावुमा की जगह इस मुकाबले में टीम की अगुवाई कर रहे थे. जो बीमारी के कारण नहीं खेल पाए थे. मार्करम की चोट की गंभीरता पूरी तरह से जानकारी नहीं है. हालांकि मार्करम मैदान पर नहीं आएंगे, लेकिन वह दूसरी पारी में केवल तभी बल्लेबाजी करेंगे जब आवश्यकता होगी.

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच के नजीते से ग्रुप B का समीकरण साफ हो जाएगा. इस मैच के परिणाम के बाद पता चलेगा कि कौन सी टॉप पर रहेगी और किस विरोधी टीम से भिड़ेगी.

इस मुकाबले में अगर साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड की टीम 208 रन या संभवत: लक्ष्य का पीछा करते हुए 233 गेंद पहले यानी 11.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लेती है तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो साउथ अफ्रीका हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन :

फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन :

ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकल्टन, रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/icc-australia-south-africa-dubai/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *