Champions Trophy के पहले मैच से पहले टीम इंडिया इस खिलाड़ी को कर रही MISS, अगर टीम में होता तो हो जाता बेड़ापार

Champions Trophy का आगाज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच से हो गया है. इस मैच में मेजबानी कर रहे पाकिस्तान की हालत अभी तक हुए मैच में खस्ता नजर आ रही है. वहीं 20 फरवरी को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच दुबई में खेलेगी. Champions Trophy में चयनकर्ताओं की ओर से 15 सदस्यीय सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टीम में खिलाड़ियों को उनके Champions Trophyमें विजेता बनाने से कोई नहीं रोक सकता है.

Champions Trophy में खलेगी बुमराह की कमीः

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश टीम के साथ करेगा. लेकिन इस अभियान की शुरूआत में टीम को बुमराह की कमी खलेगी. बुमराह वो खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच को पलटने का दम रखते हैं, लेकिन चोट के कारण वो टीम से बाहर हैं. उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में जगह दी गई है. बुमराह आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे.

भारत को बना देता 12 साल बाद चैंपियनः

भारत ने आखिरी बार Champions Trophy का खिताब साल 2013 में अपने नाम किया था. साल 2013 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीता था. इसके बाद साल 2017 के फाइनल में टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई थी, लेकिन फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अगर इस बार टीम में जसप्रीत बुमराह टीम में होते तो टीम का चैंपियन बनना थोड़ा आसान होता क्योंकि उनके टीम में होने से गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिलती है.

गौरतलब है कि बुमराह टी-20 विश्वकप 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी बने थे. इस दौरान उन्होंने 8 मैच में 15 विकेट हासिल किए थे.अगर बुमराह टीम में होते तो गेंदबाजी विभाग मजबूत होता और टीम को एक नई ऊर्जा मिलती. लेकिन चोट ने सबकुछ बिगाड़ कर रख दिया है.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/team-india-made-this-big-mistake-in-champions-trophy-dinesh-karthik-reveal/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *