Champions Trophy: पाकिस्तान और UAE ( संयुक्त अरब अमीरात ) की मेजबानी में पुरुष ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन में अब कुछ घंटों का समय बचा हैं. टूर्नामेंट के 9वें संस्करण में पुरुष ODI विश्व कप 2023 की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमें 15 मुकाबले खेलेंगी. इस टूर्नामेंट के लिए कई दिग्गज टीमों ने हाल ही में व्हाइट-बॉल क्रिकेट खेल अपनी तैयारियों को अंतिम रुप दे चुकी हैं.
भारतीय टीम पर नजर डालें तो वह अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि अब तक विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी में खूब गरजता आया है.
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई ODI सीरीज में भारतीय टीम के दोनों दिग्गजों का बल्ला खूब चला. दोनों ही बल्लेबाजों शानदार पारी खेल कर चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए थे और विरोधी टीमों के गेंदबाजों को अपने बल्लेबाजी से चेतावनी दे दी थी. वैसे भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों बल्लेबाजों का अब तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है। आइए, इस पर डालते हैं एक नजर…
Champions Trophy में विराट कोहली :
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने टूर्नामेंट में 2009 से 2017 तक कुल 13 वनडे की 12 इनिंग में 88.16 की औसत और 92.32 की स्ट्राइक रेट से कुल 529 रन बनाए हैं, 5 अर्द्धशतक है. टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 96 रन है, जिसे उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में बनाया था. 36 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 263 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
Champions Trophy में रोहित शर्मा :
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा की तूती बोलती रही है. इस कारण वह क्रिकेट फैंस के बीच हिटमैन के नाम से जाने जाते हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय कप्तान के बल्ले से खूब रन बरसे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के 10 वनडे मैच की 10 पारियों में 53.44 और 82.50 की स्ट्राइक रेट से कुल 481 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 123 रन है.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-2025-indian-team-veteran-team/