आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ये खिताब अपने नाम करने में कामयाब हो गई. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 5 खेले और सभी में जीत प्राप्त की, हालांकि भारत एक बार भी टॉस ना जीत सका. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने लीग मैचों में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया.
इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई फिर फाइनल मुकाबले में एक बार फिर न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. अब खबर आ रही है कि टीम इंडिया से चैंपियंस ट्रॉफी वापस ले ली जाएगी.
इस खबर को सुनने के बाद यहां के क्रिकेट प्रेमियों के मन में ये सवाल उठने लगा कि जब हमने ट्रॉफी जीत ली तो फिर इसे वापस क्यों लिया जा रहा है. दरअस्ल इसके पीछे आईसीसी का एक नियम है. इसी नियम के तहत ट्रॉफी वापस ले ली जाती है.
बता दें कि आईसीसी इवेंट जीतने के बाद दी जाने वाली ट्रॉफी कुछ दिनों के लिए ही विजेता देश के पास रहती है. उसके बाद उस ट्रॉफी को आईसीसी को वापस सौंप दिया जाता है. इसके बदले आईसीसी की ओर से उस ट्रॉफी की एक डुप्लीकेट ट्रॉफी विजेता टीम को दे दी जाती है.
वो ट्रॉफी हमेशा के लिए चैंपियन टीम के पास रहती है. भारत की सभी ट्रॉफी बीसीसीआई के ऑफिस में रखी जाती है. भारतीय टीम ने अबतक 7 आईसीसी ट्रॉफी जीती है. ये नियम सिर्फ आईसीसी ट्रॉफियों के लिए ही है. बायलेटरल सीरीज में जो भी टीम विजेता होती है वो ट्रॉफी अपने पास ही रखती है.