Champions Trophy: ICC चैंपियंस ट्रॉफी का बिगुल बज चुका हैं. इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कि हैं. टीम की इस जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई हैं. लेकिन एक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से बाहर होता दिखा रहा हैं जो कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक झटका हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में खिलाड़ी के इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर होना कही न कही टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. आइए आपको बताते है की आखिर कौन है वो खिलड़ी जिसने टीम दिया है बड़ा झटका.
Champions Trophy में तौहीद हृदय को आई गहरी चोट :
गुरुवार के दिन खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान बांग्लादेश के टॉप आर्डर बल्लेबाज तौहदी हृदय ने शानदार पारी खेली थी. उन्होंने इस बीच में शतकीय पारी खेली थी. लेकिन इसी दौरान उन्हें खेलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. दरअसल वो क्रैम्प से झूझ रहे थे.
ऐसे में उन्होंने भारत के खिलाफ ही बेहद मुश्किल से शतकीय पारी खेली थी. मैच के दौरान ही उन्हें कई बार मैदान में दर्द से तड़पते हुए भी देखा गया था. वहीं अब ये उम्मीद लगायी जा रही है की तौहीद हृदय टीम से बाहर हो सकते है. अगर ऐसा होता है तो बांग्लादेश के लिए ये एक बड़ा झटका होगा.
Champions Trophy में बांग्लादेश को गला झटका :
तौहीद हृदय ने भारत के खिलाफ 118 गेंदों में 84.75 स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाये थे. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे. आपको बताते चले की बांग्लादेश ने अभी चैंपियंस ट्रॉफी के महज एक ही मुकाबले में खेले है. ऐसे में अगर उनके सबसे धांसू टॉप आर्डर बल्लेबाज हृदय टीम से बाहर हो जाते हैं तो ये टीम के लिए बड़ा झटका होगा.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/ind-vs-pak-india-pak-where-to-watch-live-match/