इस साल का आखिरी चंद्रगहण सितंबर में लगने जा रहा है. वैसे तो चंद्रग्रहण एक खगोलीय घटना है. सितंबर में आंशिक चंद्रगहण लगेगा जिसका प्रभाव दुनियाभर में देखा जाएगा. धार्मिक मान्तयाओं की बात करें तो जब राहु चंद्रमा को ग्रसता है तब ग्रहण लगता है.
इस प्रकार की घटना को अशुभ माना जाता है. ऐसे में इस साल का दूसरा चंद्रग्रहण सितंबर में कब लगेगा, इसका समय क्या होगा और सबसे अहम बात ये कि क्या ये भारत में दिखाई देगा.
इस दिन दिखाई देगा चंद्रग्रहणः
इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण 18 सितंबर 2024 को भाद्रपद पूर्णिमा को लगेगा. जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाती है, तो सूर्य की रोशनी चंद्रमा तक नहीं पहुंचती है, इससे चंद्रग्रहण लगता है.
भारतीय समयानुसार साल का दूसरा चंद्रग्रहण 18 सितंबर को सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर लगेगा और सुबह 10 बजकर पर समाप्त होगा. ये ग्रहण कुल 4 घंटे 6 मिनट होगा. सितंबर में लगने वाले चंद्रग्रहण में सूतक काल नहीं होगा क्योंकि ये चंद्रग्रहण दिन के समय में लग रहा है.
ज्योतिष अनुसार उसी ग्रहण का सूतक काल माना जाता है जो खुली आंखों से द्रष्टिगोचर हो. चंद्रग्रहण शुरु होने के पहले 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. इस दौरान धर्म से संबंधित काम नहीं किए जाते है. हालांकि भारत में 18 सितंबर को लगने वाला चंद्रग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
चंद्रग्रहण का इन राशियों पर दिखेगा प्रभावः
18 सितंबर को लगने वाले चंद्रग्रहण का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशि के जातकों पर इस चंद्रग्रहण का विशेष असर देखने को मिल सकता है. इस चंद्रग्रहण के कारणस कुछ राशियों को सावधान रहने की जरुरत है. मेष, कर्क, तुला, मकर राशि वाले इस दिन सावधानी बरतें.