उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले प्रदेश की सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव आयोग ने भले ही अभी उपचुनाव की तारीखों का एलान ना किसा हो लेकिन सभी राजनैतिक दल चुनावी मोड में आ चुके हैं. प्रदेश में कई ऐसी सीटे हैं जिनपर मुकाबला बेहद करीबी होने की संभावना बन रही है. सभी दल चुनावी अभियान को धार देने में जुट गए हैं.
इसी अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सपा को गुंडों और अराजकों की पार्टी बता डाला. उपचुनाव से पहले सीएम योगी ने करहल को 361 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी.
अराजकता और गुंडागर्दी उनके DNA का हिस्सा है… pic.twitter.com/hJJLotOINJ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 3, 2024
अपने संबोधन के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा के शासन में हर नौकरी नीलाम होती थी. अराजनकता और गुंडागर्दी उनके डीएनए का हिस्सा है. सीएम ने कहा कि मैनपुरी कभी वीआईपी जिला माना जाता था लेकिन वो विकास की दौड़ में क्यों पिछड़ गया. इसे पहचान का मोहताज बनाने वाले कौन लोग हैं.
अयोध्या और कन्नौज की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर इनके वास्तविक कारनामे देखने हो तो दोनों जिले की घटनाओं को देख लो. सीएम योगी ने कहा कि ये वही लोग है जिन्होंने आपके सामने पहचान का संकट खड़ा किया, सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया. इनका मॉडल विकास का नहीं बल्कि लूट और खसोट का है.
प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तो इन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन पर रोक लगा दी थी… pic.twitter.com/OCC8oD7OcU
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 3, 2024
इन लोगों ने विकास और गरीब कल्याण के लिए मिलने वाली राशि में लूट की है, नौजवानों को मिलने वाली नौकरियों में भी डकैती डाली गई है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो इन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन पर रोक लगा दी थी. उन्होंने कहा कि जब मैं सत्ता में आया तो मैने कहा कि एक ही तो आयोजन है जो जेल और थानों में होता है, इसे धूमधाम से आयोजित करो.