रोहित शर्मा को लेकर छिड़ा सियासी घमासान, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल तो भाजपा ने गिनाया राहुल गांधी का स्कोर

रोहित शर्मा

एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता ने रोहित शर्मा को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिससे भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान छिड़ गया.

दरअस्ल कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और फिटनेस पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा का वजन काफी ज्यादा है और उन्हें अपना वजन घटाने की जरूरत है.

इसके बाद उन्होंने लिखा कि वो अब तक के सबसे असरहीन कप्तान हैं. शमा मोहम्मद की इस पेस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने उनकी इस कदर आलोचना की कि उन्हें अपनी पोस्ट ही डिलीट करनी पड़ गई. पोस्ट डिलीट करने के बाद भी मामला ठंडा नहीं पड़ा.

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत, भारतीय संस्थाओं, सेना का विरोध करते-करते अब क्रिकेट टीम का विरोध करने पर उतर आई.

इसके बाद शहजाद पूनावाला ने कहा कि रोहित शर्मा की कैप्टेंसी पर वो लोग सवाल उठा रहे हैं जो राहुल गांधी की कैप्टेंसी में 90 चुनाव हार चुके हैं. जिनकी कैप्टेंसी में उनको दिल्ली में 6 बार डक मिला है. उन्होंने कहा कि अपने डक को संभालो, अपने कैप्टन को संभालो.

भाजपा नेता ने कहा कि जिनकी कैप्टेंसी में हमने 140 में से 100 मैच जीते हैं, वर्ल्ड कप जीता है. कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि अब वो असरदार नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच भारत और भारत की उपलब्धियों की विरोधी है. जब हमने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया तो कांग्रेस आगबबूला हो गई और भारतीय टीम के खिलाफ जहर उगलने लगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *