एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता ने रोहित शर्मा को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिससे भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान छिड़ गया.
दरअस्ल कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और फिटनेस पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा का वजन काफी ज्यादा है और उन्हें अपना वजन घटाने की जरूरत है.
इसके बाद उन्होंने लिखा कि वो अब तक के सबसे असरहीन कप्तान हैं. शमा मोहम्मद की इस पेस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने उनकी इस कदर आलोचना की कि उन्हें अपनी पोस्ट ही डिलीट करनी पड़ गई. पोस्ट डिलीट करने के बाद भी मामला ठंडा नहीं पड़ा.
Those who have lost 90 elections under captaincy of Rahul Gandhi are calling captaincy of Rohit Sharma unimpressive!
I guess 6 ducks in Delhi and 90 election losses is impressive but winning T20 World Cup isn’t!
Rohit has a brilliant track record as captain by the way! pic.twitter.com/5xE8ecrr4x
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) March 3, 2025
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत, भारतीय संस्थाओं, सेना का विरोध करते-करते अब क्रिकेट टीम का विरोध करने पर उतर आई.
इसके बाद शहजाद पूनावाला ने कहा कि रोहित शर्मा की कैप्टेंसी पर वो लोग सवाल उठा रहे हैं जो राहुल गांधी की कैप्टेंसी में 90 चुनाव हार चुके हैं. जिनकी कैप्टेंसी में उनको दिल्ली में 6 बार डक मिला है. उन्होंने कहा कि अपने डक को संभालो, अपने कैप्टन को संभालो.
भाजपा नेता ने कहा कि जिनकी कैप्टेंसी में हमने 140 में से 100 मैच जीते हैं, वर्ल्ड कप जीता है. कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि अब वो असरदार नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच भारत और भारत की उपलब्धियों की विरोधी है. जब हमने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया तो कांग्रेस आगबबूला हो गई और भारतीय टीम के खिलाफ जहर उगलने लगी.