कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की फ़िटनेस पर उठाया सवाल, बताया ‘मोटा खिलाड़ी’

शमा मोहम्मद

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक शानदार खेल दिखाया है। लगातार जीत के साथ आगे बढ़ रही टीम अब सेमीफ़ाइनल खेलने के लिए तैयार है। लीग स्टेज का आख़िरी मैच रविवार को न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ हुआ। जिसमें भारत ने 44 रनों से जीत दर्ज की। इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी टीम इंडिया अब चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की तरफ़ बढ़ रही है।

वर्ल्ड टी-20 में रोहित की कप्तानी में चैंपियन बनी भारतीय टीम अब रोहित की ही कप्तानी में एक और बड़े ख़िताब को जीतने की दिशा में है। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की फ़िटनेस को लेकर सवाल उठाया और उन्हें मोटा खिलाड़ी बताया। जिसके बाद फ़ैन्स ने शमा मोहम्मद को आड़े हाथों लेने शुरू कर दिया।

शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि रोहित शर्मा मोटे खिलाड़ी हैं। उन्हें वजन कम करने की ज़रूरत है। और भारत का अब तक का सबसे बेअसर कप्तान। हालांकि ख़ुद को ट्रॉल होता देख शमा मोहम्मद ने अपनी इस पोस्ट को एक्स अकाउंट से डिलीट कर दिया। अब उनकी प्रोफाइल पर यह पोस्ट नहीं दिख रही है। जबकि सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट का स्क्रीनशॉट अभी भी वायरल हो रहा है।

shama mohammad

कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर क्रिकेट फ़ैन्स भड़क उठे। लोगों का कहना है कि कांग्रेस प्रवक्ता भारत का गर्व रोहित की बेइज़्ज़ती कर रही हैं। एक ऐसा खिलाड़ी जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ख़ुद को साबित करते हुए सफलता पाई है। डॉक्टर शमा मोहम्मद यही नहीं रुकती हैं वह रोहित शर्मा को गांगुली, धोनी तेंदुलकर, कपिल देव, शास्त्री और द्रविड़ की तुलना में बेहद निम्न दर्जे का कप्तान मानती हैं। उनका कहना है कि रोहित शर्मा बस अपने लक की वजह से ही टीम के कप्तान बन बैठे हैं।

dr shama mohammed

अपनी इस पोस्ट के चलते कांग्रेस नेता शमा अब सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना कर रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *