चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है। उद्घाटन मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया। मैच में पाकिस्तान बुरी तरह पिट गई और न्यूजीलैंड टीम को 60 रनों की धमाकेदार जीत मिली। पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के सामने इससे पहले खेली गई ट्राईनेशन सीरीज की तरह ही बेबस नज़र आई। इस शर्मनाक हार पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने जमकर लताड़ लगाई है।
मेजबान टीम पाकिस्तान को पहले ही मुक़ाबले में मिली हार ने उस पर अब और दबाव बना दिया है। अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल तक पहुँचने के लिये भारत के ख़िलाफ़ मैच में हार हाल में जीतना होगा। कराची की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल थी इसके बाद भी वह न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए 320 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और 260 रनों पर ढेर हो गई।
शोएब अख़्तर ने अपने यू–ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज़ टी-20 अन्दाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। यहाँ उन्हें समझना होगा कि टी-20 और वनडे अलग हैं। पाकिस्तान के गेंदबाज़ को एक ही लेंथ पर बार–बार गेंद करनी होगी। नसीम शाह ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन बाद में फिर वो अपनी लेंथ से भटक गए। पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने काफ़ी निराश किया है।
शोएब ने कहा कि आपके पास कोई रणनीति नहीं थी। आप केवल 4 गेंदबाज़ों के साथ खेले। हर टीम पांच गेंदबाज़ों के साथ खेल रही है। मुझे लगता है कि टीम के पास कोई प्लानिंग नहीं थी। हमारे बल्लेबाज़ों ने काफी धीमी बल्लेबाज़ी की, टीम के पास कोई रणनीति नहीं थी। बल्लेबाज़ काफ़ी स्लो रहे, जो समझ नहीं आया। टीम को देखकर ऐसा लगा कि जीत का कोई इरादा नहीं है।
पाकिस्तान का अगला मैच भारत के साथ होगा। इसको लेकर शोएब ने कहा कि अब भारत के साथ मुक़ाबला है। पाकिस्तान के लिये यह मुश्किल मैच है। करो या मरो वाला मैच है। अब पाकिस्तान की टीम दबाव में होगी। भारत के ख़िलाफ़ मैच में पाकिस्तान को जीतना है तो हर एक डिपार्टमेंट में वर्क करना होगा, जो मुझे मुश्किल नज़र आ रहा है।