चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया जिसमें अफ्रीकी टीम 50 रनों से हार गई. दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने आईसीसी को इस हार का जिम्मेदार ठहराते हुए शेड्यूल पर सवाल उठा दिया है.
मिलर ने कहा कि पहले हमें पाकिस्तान से दुबई भेजा गया और भारत की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद टीम को फिर से पाकिस्तान लौटना पड़ा. उन्होंने कहा कि हमारी फ्लाइट एक घंटे 40 मिनट की थी लेकिन हमें ये सफर करना पड़ा जोकि कहीं से सही नहीं था.
हम शाम 4 बजे दुबई पहुंचे और फिर अगली सुबह साढ़े सात बजे हमें फिर वापस लौटना पड़ा. ऐसा नहीं है कि हमारे पास रेस्ट करने के लिए पर्याप्त समय नही था लेकिन ये आदर्श स्थिती नहीं थी.
बता दें कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 362 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन ने शानदार शतक जड़ा. 363 रनों के लक्ष्य का पीछ करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 312 रन की बना सकी. अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावुमा और डुसेन ने अर्धशतकीय पारी खेली.
इसके बाद आए डेविड मिलर ने मात्र 67 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ा हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. इस तूफानी पारी के साथ वो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ डाला.
इससे पहले सहवाग ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों पर शतक बनाया था. डेविड मिलर ने 67 गेंदों पर बनाए सबसे तेज शतक के दौरान 10 चौके और 4 छक्के जड़े.