पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर दिल्ली पुलिस ने भी लिए मजे, कहा पड़ोसी देशो से कुछ अजीब सी आवाजें…

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी देकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. इससे पहले भारत बांग्लादेश को भी हरा चुका है. अब उसे तीसरा और अंतिम लीग मैच न्यूजीलैंड से खेलना है.

रविवार को दुबई के मैदान पर पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर एक ओर जहां पड़ोसी देश में मातम पसरा हुआ है वहीं भारत के लोग पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं. बात जब पाकिस्तान के मजे लेने हो तो दिल्ली पुलिस भी पीछे नहीं रही और उसने भारत की जीत के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर पाकिस्तान की चुटकी ली.

दिल्ली पुलिस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पाकिस्तान की हार के बाद दिल्ली पुलिस ने लिखा कि पड़ोसी देश से कुछ अजीब सी आवाजें आ रही थीं. उम्मीद है कि सिर्फ टीवी ही टूट रहे होंगे.

रविवार को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और जल्दी उसने दो विकेट गवां दिए. किसी तरह गिरते-पड़ते 49.2 ओवर में 241 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई.

242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरूआत में ही रोहित शर्मा का विकेट गवां दिया. इसके बाद विराट कोहली ने शानदार पारी खेली और अंतिम समय में अपना सैकड़ा पूरा किया.

42वें ओवर के बाद 4 रन की जरूरत थी. इसके बाद विराट कोहली ने एक रन लिया और फिर अक्षर पटेल ने भी एक रन लेकर विराट को स्ट्राइक दे दी. अब भारत को जीत के लिए 2 और कोहली को शतक के लिए 4 रनों की जरूरत थी.

ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली को लंबा शॉट मारने का इशारा किया, इसके बाद अगली ही गेंद पर विराट ने एक्सट्रा कवर में चैका जड़कर शतक पूरा करने के साथ ही भारत को जीत दिला दी.

इसी के साथ विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. इसी जीत के साथ भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर गया है.

ये है पाकिस्तान की हार का सबसे बड़ा कारण, मेजबान के बाद भी सबसे पहले बाहर होने वाली टीम भी बनी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *