आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में ही खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि उनका फैसला कई मायनों में गलत साबित होता हुआ दिखाई दिया. टीम 264 रनों पर ही सिमट गई.
265 रनों को बनाकर भारतीय टीम ने 11 गेंद शेष रहते मैच को अपने नाम कर लिया, इसके साथ ही लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्राफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. वहीं भारतीय टीम से हारने के बाद आस्ट्रेलिया की टीम बाहर हो गई है. भारत से हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम पर पैसों की बारिश हुई है. ICC की ओर से ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4 करोड़ 86 लाख रूपये दिए गए हैं.
ICC ने बतौर ईनामी राशि के रूप में दी आस्ट्रेलिया को रकमः
ICC की ओर से चैंपियंस ट्राफी 2025 से पहले ही ईनामी राशि की घोषणा कर दी गई थी. चैंपियंस ट्राफी2017 के मुकाबले इनामी राशि को 80 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया था. अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्राइज मनी पर नजर डालें तो वो कुछ इस प्रकार है.
विजेता टीम को राशिः 19.5 करोड़ रूपये
उपविजेता टीम को राशिः 9.75 करोड़ रूपये
सेमीफाइनल(हारने वाली टीमें): प्रत्येक को 4.86 करोड़ रूपये
पाँचवाँ/छठा स्थानः 3 करोड़ रूपये
सातवां/छठा स्थान- 1.2 करोड़ रूपये
टीम इंडिया के साथ हारने के बाद आस्ट्रेलिया का सफर समाप्त हो गया है, अब उसे घरवापसी करनी है. सेमीफाइनल में हारने की वजह से आस्ट्रेलिया को 4 करोड़ 86 लाख की ईनामी राशि दी जाएगी.
भारतीय टीम अभी बनी है अजेयः
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट की शुरूआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से की. पहले बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, इसके बाद पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर घर का रास्ता दिखाया. इसके बाद हुए मैच में कीवी टीम को 44 रनों से हराकर इस विजयी अभियान को जारी रखा. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम को 6 विकेट से हराकर फाइनल में दस्तक दे दी है. आज हो रहे मैच न्यूजीलैंड VS साउथ अफ्रीका में जो विजेता होगा. वो भारत के साथ 9 मार्च को फाइनल में भिड़ेगा .
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/virat-kohli-break-ponting-records/