धनश्री वर्मा (Dhanshree varma): कोरियोग्राफर, डांसर रही धनश्री वर्मा (Dhanshree varma) इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इन दोनों के बीच तलाक का आधिकारिक ऐलान अभी हाल ही में किया गया है. धनश्री वर्मा (Dhanshree varma) और चहल 20 फरवरी को आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं. उनके तलाक की खबरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
धनश्री वर्मा (Dhanshree varma) ने कोर्ट में इस बात को स्वीकारा था कि वे दोनों तलाक की खबरों के पहले 18 महीने से अलग रह रहे थे. इस समय धनश्री (Dhanshree varma) का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में धनश्री काफी इमोशनल नजर आ रही हैं.
धनश्री (Dhanshree varma) ने शेयर किया इमोशनल पोस्टः
धनश्री वर्मा (Dhanshree varma) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी नानी को याद करते हुए इमोशनल नजर आ रही हैं. पोस्ट में उन्होंने लिखा, साल भर हो गया है. मैं आपको बहुत मिस करती हूं नानी. मेरी रक्षा करने और हिम्ममत देने के लिए शुक्रिया, जिससे मैं तमाम चुनौतियों के बीच अपनी जिंदगी गरिमा के साथ जी पा रही हूं. आई लव यू” धनश्री का ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
धनश्री हुई एयरपोर्ट पर स्पॉटः
बता दें कि बीते दिनों युजवेंद्र चहल संग तलाक के बाद धनश्री वर्मा(Dhanshree varma) पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. उन्हें देखने के बाद पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया. इस दौरान उनके एक फैंस ने उनके साथ फोटो खिंचाने की बात कही तौो उन्होंने तुरंत हामी भर दी. धनश्री (Dhanshree varma) ने इस दौरान पैपराजी से बताया कि वो किसी काम से जा रही हूं. इस दौरान वो बेहद शानदार लुक में नजर आ रही थी. धनश्री इस दौरान ब्लू डेनिम जींस के साथ ब्लैक कलर की स्पैगिटी टॉप कैरी किया था.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/ind-vs-pak-toss-record/