भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अब सिर्फ आईपीएल में खेल रहे हैं. वो चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं. पहले वो सीएसके के कप्तान थे मगर अब वो कप्तानी भी छोड़ चुके हैं. इन सबके बावजूद उनके फैंस उनकी एक झलक के लिए दीवाने रहते हैं.
धोनी की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबती रायडू ने धोनी के प्रति लोगों की दीवानगी को खेल, खिलाड़ी और सीएसके टीम के लिए बेहद हानिकारक बताकर नई बहस छेड़ दी है.
रायडू का मानना है कि सीएसके के फैंस का धोनी के प्रति अभूतपूर्व समर्थन धीरे-धीरे हानिकारक जुनून में बदल रहा है जो टीम के अन्य बल्लेबाजों के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएसके के फैन सिर्फ धोनी को ही खेलते हुए देखना चाहते हैं.
रायडू ने कहा कि फैंस का समर्थन पहले धोनी और फिर सीएसके के लिए होता है. इससे भविष्य में टीम की ब्रांडिंग को नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि टीम हमेशा एक खिलाड़ी के इर्द-गिर्द घूम रही है.
रायडू ने कहा कि कोई इसपर खुलकर बात नहीं करेगा लेकिन खिलाड़ियों पर इस चीज का नकारात्मक असर पड़ रहा है. हमसब धोनी को पसंद करते हैं और उनकी बैटिंग देखने के लिए बेताब रहते हैं लेकिन कभी-कभी ये अजीब लगता है कि सीएसके के फैंस धोनी की बैटिंग को देखने के लिए बाकी खिलाड़ियों के आउट होने की दुआ करने लगते हैं. वो चाहते हैं कि खिलाड़ी आउट हो तो धोनी की बैटिंग देखने को मिले.
उन्होंने कहा कि धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं, तब तक मैच में कुछ ही गेंदें बची होती हैं. अक्सर धोनी का बैटिंग ऑर्डर रवींद्र जडेजा के बाद होता है. ऐसे में जब जडेजा बैटिंग के लिए उतरते हैं तो फैंस उनके आउट होने का इंतेजार करने लगते हैं ताकि वो धोनी को खेलते हुए देख सकें. रायडू ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि ये खेल, खिलाड़ी और सीएसके टीम के लिए बेहतर है.