चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। यह मैच रविवार को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है। सेमीफ़ाइनल में जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया। को हराकर फाइनल का सफ़र तय किया है तो वहीं न्यूजीलैंड ने साउथ अफ़्रीका को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई है।
मैच में बारिश ने डाली ख़लल तो क्या होगा
अगर चैंपियंस ट्रॉफी मैच में बारिश हुई तो क्रिकेट फैन्स का मजा किरकिरा हो जाएगा। लेकिन बारिश की स्थिति में आईसीसी ने पहले से ही कुछ नियम तय किए हुए हैं। अगर फाइनल मैच में बारिश खलल डालती है तो ओवरों को घटाकर मैच करवाया जा सकता है।
आईसीसी के नियमों के मुताबिक़ फाइनल मैच में कम से कम 20 ओवर का खेल होना ज़रूरी है। हर टीम को 20-20 ओवर दिए जाएंगे। बारिश से प्रभावित मैच में ओवरों की कटौती तय समय के बाद शुरू होती है। वहीं अगर बारिश की वजह से मैच हो ही नहीं सका तो इसके लिए रिज़र्व डे रखा गया है। यानि ऐसी स्थिति में फाइनल मैच रिज़र्व डे(10 मार्च) पर आयोजन होगा।
कड़ा होगा मुक़ाबला
भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारत जहां बिना कोई मैच गँवाए अपने कारवाँ आगे बढ़ाते आया है तो वहीं न्यूजीलैंड टीम को सिर्फ़ भारत के सामने ही लीग मैच में हार मिली थी। हालांकि सेमीफ़ाइनल में जिस तरह से कीवी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उससे वे आत्मविश्वास से भरें होंगे। तो वहीं अक्सर न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ आईसीसी इवेंट में मात खाने वाली भारतीय टीम इस बार न्यूजीलैंड के सामने डटकर मुक़ाबला करेगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले वर्ष टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया अब एक और ख़िताब को अपनी मुट्ठी में करना चाहेगी। अगर दुबई में रविवार को भारत को जीत मिलती है तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की यह तीसरी जीत होगी। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी को भारत सौरव गांगुली और एमएस धोनी की कप्तानी में अपने नाम कर चुका है।