ENG VS AFG: चैंपियंस ट्राफी में दो अफगानी शेरों के सामने इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने टेके घुटने, हो गई घरवापसी!

ENG VS AFG: आईसीसी Champions Trophy  2025 का आठवां मैच बेहद रोमाचंक रहा. ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और इंग्लैंड (ENG VS AFG)  के बीच खेला गया. अफगानिस्तान (ENG VS AFG) ने रोमांच भरे इस मैच मैच में आखिरी गेंद में इंग्लैंड को हराते ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया.

अफगानिस्तान (ENG VS AFG) की जीत में बल्लेबाज इब्राहिम जादरान का ताबड़तोड़ शतक और अजमतुल्लाह उमरजई की गेंदबाजी शामिल रही. इस जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान Hashmatullah Shahidi अपनी टीम के प्रर्दशन से बेहद खुश दिखाई दिए.

इस दौरान उन्होंने अपने बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की तारीफों के पुल बांधे और अगले मैचों के बारे में भी बात की. गौरतलब है कि अफगानिस्तान का अगला मैच 28 फरवरी को लाहौर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ है.

कप्तान ने की जादरान की खूब तारीफः

अफगानिस्तान के तीन विकेट बेहद जल्द गिर गए थे, इस दौरान इब्राहिम जादरान ने चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की. शाहिदी और जादरान के बीच 124 गेंदों पर 103 रनों की साझेदारी हुई. इस शानदार साझेदारी के बदौलत ही टीम 325 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. इब्राहिम जादरान की तारीफ करते हुए शाहिदी ने कहा, वो एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.

शुरुआत में हमारी टीम ने जल्द ही 3 विकेट खो दिए थे, इस समय खिलाड़ी दबाव में थे, लेकिन जादरान के साथ मेरी साझेदारी अहम थी. अजमत ने भी इस दौरान शानदार प्रर्दशन किया, सकारात्मक बल्लेबाजी के साथ-साथ महत्वूपूर्ण ओवर भी फेंके.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए तैयार हैं Hashmatullah Shahidi:

अफगानिस्तान का अगला मैच 28 फरवरी को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया से है. Hashmatullah Shahidi ने इस पर कहा, हमारी टीम युवा खिलाड़ियों की फौज है, हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं, सबको अपनी भूमिका के बारे में पता है. अब हमारा अगला मुकाबला आस्ट्रेलिया से है और हम अपनी इस लय को वहां भी जारी रखना चाहेंगे. ये मैच सेमीफाइनल की राह तय करेगा, इसलिए हम अपने खेल पर फोकस करेंगे, इस दौरान हम लोग वहीं करेंगे जो टीम के लिए अच्छा होगा.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/ind-vs-nz-what-if-this-match-washed-due-to-rain/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *