आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज 8वां लीग मैच अफगानिस्तान और इंग्लैंड टीम के बीच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ग्रुप बी का ये मुकाबला काफी रोमाचंक होगा क्योंकि दोनों ही टीमें अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं.
अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड के मैच में सबसे ज्यादा निगाहें अफगान क्रिकेटर राशिद खान पर होंगी. राशि आज अगर इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो विकेटों का दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
अगर आज राशिद 2 विकेट चटका देते हैं तो वो 200 विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के इकलौते गेंदबाज बन जाएंगे. बता दें कि राशिद खान ने अब तक 112 वनडे इंटरनेशनल की 105 पारियों में 198 विकेट हासिल करने का काम अंजाम दिया है. इस दौरान वो 5 बार 5 विकेट हासिल कर चुके हैं.
अगर आज वो 2 विकेट ले लेते हैं तो वो दुनिया के पहले ऐसे स्पिनर बन जाएंगे जिसने 110 से कम पारियों में 200 विकेट हासिल किए हैं. लाहौर के गद्दाफी की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिलती है. ऐसे में यहां एक बार फिर बड़े रन बनने की उम्मीद है.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैड के खिलाफ इसी पिच पर 350 रनों का टारगेट चेज कर लिया था. इस मैदान पर पहली पार का औसत स्कोर 253 रन है. यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 35 बार और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 33 बार जीती है.