कंपनियों को धूल चटाने फिर से भारतीय बाज़ार में लौट रही है FORD, जानें कब तक होगी वापसी

FORD: अमेरिकी कार निर्माता कंपनी ford फिर से भारत में वापसी करने वाली है। फोर्ड की फिर से भारत में एंट्री की सुर्ख़ियों की शुरुआत तब शुरू हो गई जब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और फोर्ड के अधिकारियों के बीच मुलाक़ात हुई। इस मुलाक़ात ने इस चर्चा को बल दे दिया कि फोर्ड फिर से भारत में वापसी करने वाली है।

हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन अमेरिका दौरे पर थे। जहां उन्होंने फोर्ड के अधिकारियों से मुलाक़ात की और कंपनी के भारत में प्लांट को फिर से शुरू करने के मुद्दे पर बातचीत की। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ फोर्ड ने कहा कि कंपनी ने राज्य सरकार को इस मामले में एक पत्र भी लिखा है।

कंपनी के अधिकारियों से मुलाक़ात के बाद एम.के स्टालिन ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि फोर्ड मोटर्स की टीम के साथ बहुत ही रोचक चर्चा हुई। तमिलनाडु के साथ फोर्ड की तीन दशक पुरानी साझेदारी को रिन्यू करने की फेसबिलिटी पर विचार किया गया. ताकि दुनिया के लिए फिर से तमिलनाडु में मैन्यूफ़ैक्चरिंग शुरू किया जा सके।

अपनी इस पोस्ट में स्टालिन ने कुछ तस्वीरें भी साझा की जिसमें वे फोर्ड के अधिकारियों से हाथ मिला रहे हैं। वहीं फोर्ड कंपनी की ओर से बयान में कहा गया है कि इस कदम से इस प्लांट का पुनः उपयोग किया जाएगा, ताकि वैश्विक बाजारों में निर्यात के लिए मैन्यूफ़ैक्चरिंग पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।

क्या है कंपनी का प्लान?

स्टालिन ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि इस बात पर विचार किया जा रहा है कि फोर्ड दुनिया के लिए फिर से तमिलनाडु में मैन्यूफ़ैक्चरिंग शुरू कर सके। इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कंपनी दूसरे देशों में अपने वाहन को एक्सपोर्ट करने के लिए इस प्लांट में वाहनों का निर्माण करेगी।

कंपनी की ओर से फ़िलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि वो भारत में अपने किसी वाहन को लॉंच करेगी या नहीं। हालाँकि लंबे समय से सुगबुगाहट है कि Ford Endeavour भारत में फिर से वापसी कर सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *