होली से पहले योगी सरकार ने दिया मुफ्त सिलेंडर का तोहफा, इन्हें मिलेगा फायदा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए एक बार फिर होली के मौके पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का तोहफा देने का एलान कर दिया है. सरकार के इस कदम से प्रदेश के करोड़ों लोगों को फायदा होगा. होली और रमजान के दौरान मुफ्त सिलेंडर पाकर त्यौहारी सीजन में लोगों की खुशियां दोगुनी हो गई.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने होली से ठीक पहले प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर को भरवाने के लिए 1.86 करोड़ पात्र परिवारों के खातों में 1890 करोड़ रूपये की सब्सिडी भेज दी.

राजधानी लखनऊ के लोकभवन सभागार में सीएम योगी ने बटन दबाकर इस रकम का स्थानांतरण किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यानाथ ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले गैस सिलेंडर लेने के लिए घूस देनी पड़ती थी वहीं अब देशभर के 10 करोड़ लोगों को मुफ्त में ये सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. हमारी डबल इंजन की सरकार होली ओर दिवाली के मौके पर मुफ्त गैस सिलेंडर का तोहफा भी दे रही है.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की चुटकी लेते हुए सीएम योगी ने कहा कि बेलन खाने से डर से खन्ना जी ने शादी ही नहीं की. पहले गैस कनेक्शन नहीं मिल पाता था इसलिए बहुत से लोग कुंवारे ही रह गए. उन्हें डर रहता था कि अगर त्यौहार पर मेहमान आ गए और गैस खत्म हो गई तो बेइज्जती हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि पहले सिलेंडर पाने के लिए पुलिस की मार खानी पड़ती थी लेकिन अब घर बैठे आराम से सिलेंडर मिल रहा है. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की करोड़ों महिलाओं को राहत देने वाली उज्जवला योजना की शुरूआत साल 2016 में की थी.

इसके तहत देशभर के 10 करोड़ लोगों को मुफ्त सिलेंडर दिए गए. साल 2022 चुनाव में हमने वादा किया था कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *