चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मैच 23 फ़रवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। एक दूसरे की चिर प्रतिद्वंदी टीमें एक बार फिर आमने सामने होंगी। जब भी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैदान पर उतरते हैं तो रोमांच अलग स्तर पर होता है। भारतीय टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है तो वहीं पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी।
हालांकि जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो फ़र्क़ नहीं पड़ता है पिछले मैच का रिजल्ट किया था। ऐसे में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने सलाह दी है कि टीम में उस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौक़ा दिया जाए तो भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा कर सकता है।
इस खिलाड़ी को मिले प्लेइंग इलेवन में मौक़ा
सुनील गावस्कर का मानना है कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। दरअसल, बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में वरुण को टीम में मौक़ा नहीं मिला था। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को बतौर स्पिनर खिलाया गया था। कुलदीप यादव के हाथ कोई विकेट नहीं लगा था। जबकि अक्षर दो विकेट लेने में सफल रहे थे।
वरुण ने अभी तक सिर्फ़ एक अपना डेब्यू वनडे मैच खेला है, जोकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मौक़ा मिला था। जिसमें उन्होंने एक विकेट ली थी। वरुण टी-20 में भारत के लिए अब तक काफ़ी अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। 18 मैच खेले हैं जिसमें 7.02 की इकॉनमी और 14.58 की औसत से 33 विकेट लिए हैं।
वरुण को मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर जाना जाता है। ऐसे में अगर उन्हें पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मौक़ा मिलता है तो वह पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं। हालांकि दुबई की पिचों पर स्पिनर्स को बहुत ज़्यादा मदद नहीं मिलती है। लेकिन इसके बाद भी भारत सबसे ज़्यादा स्पिनर्स के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उतरा है।