भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट की वजह से निवेशक लाखों करोड़ रूपये गवां चुके हैं लेकिन इस गिरावट के दौर में भी कई ऐसे शेयर है जो लगातार बढ़त बना रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर है गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया.
सिगरेट बनाने वाली इस कंपनी के शेयर बीते 5 कारोबारी दिनों में 50 प्रतिशत तक चढ़ गए हैं. मंगलवार को ही इस कंपनी के शेयर में 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और इसका भाव 7745.75 रूपये तक जा पहुंचा. 12 फरवरी को इसके शेयर की कीमत 4960 रूपये थी जो अब 7700 रूपये को पार कर गई है.
दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद से गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर लगातार भाग रहे हैं. वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में इस कंपनी को 316 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ था, जोकि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 48.7 प्रतिशत अधिक था. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 212.4 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ था.
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 27.3 प्रतिशत बढ़कर 1591.2 करोड़ रूपये रहा, जोकि पिछले साल 1249.6 करोड़ रूपये था. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर पिछले एक साल के दौरान 180 प्रतिशत से अधिक चढ़े. कंपनी के 52 हफ्ते का लो प्राइस 2506.15 रूपये और 52 हफ्तों का हाई प्राइस 8480 रूपये रहा.
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड (Godfrey Phillips India Ltd.) एक प्रमुख भारतीय कंपनी है, जो तम्बाकू, सिगरेट, और अन्य तम्बाकू उत्पादों के निर्माण और विपणन में संलग्न है. इसका संचालन देशभर में फैला हुआ है.
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया की स्थापना 1936 में हुई थी और यह फिलिप्स मॉरिस इंटरनेशनल (Phillip Morris International) की एक सहायक कंपनी है. कंपनी अपने उत्पादों की विविधता के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें प्रमुख रूप से सिगरेट, तम्बाकू, और नॉन-तम्बाकू उत्पाद शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. हम किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देते हैं.)