एक तरफ भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर चल रहा है तो दूसरी तरफ सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं. फरवरी के महीने में सोने की कीमतों ने सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 86000 रूपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर दिया है.
जानकार बता रहे हैं कि अगर यही स्थिती बनी रही तो जल्द ही सोने की कीमतें एक लाख रूपये प्रति 10 ग्राम को पार कर जाएगी. चांदी भी 97000 रूपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर एक लाख रूपये प्रति किलो पर पहुंचने वाली है. केवल फरवरी के महीने में सोने की कीमतों में 4344 रूपये का इजाफा हो चुका है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 19 फरवरी 2025 को 24 कैरेट सोने का दाम 86430 रूपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने का दाम 84360 रूपये और 18 कैरेट सोने का दाम 70010 रूपये प्रति 10 ग्राम है. इसमें जीएसटी शामिल नहीं है.
चांदी का भाव भी 97000 रूपये प्रति किलो के पार चला गया है. बता दें कि साल 2025 में अब तक सोने की कीमत 10690 रूपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 10930 रूपये बढ़ चुका है. 31 दिसंबर 2024 को सोना 75740 रूपये और चांदी 86017 रूपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
बता दें कि इस समय शादियों का सीजन भी चल रहा है. इसके चलते सोने और चांदी की मांग काफी तेज हो गई है. वहीं शेयर शजार में लगातार गिरावट की वजह से निवेशक सोने और चांदी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.
अनुमान जताया जा रहा है कि जल्द ही सोने की कीमतें एक लाख रूपये प्रति 10 ग्राम को पार कर जाएगी. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि आखिर कितने कम समय में ये संभव हो पाएगा.