देशभर में बढ़ती प्याज़ की क़ीमतों के चलते सरकार को प्याज़ बेचना पड़ रहा है। प्याज़ की क़ीमतों में आए उछाल ने लोगों के घरों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। ऐसे में सरकार ने सब्सिडी वाला प्याज़ बेचने शुरू कर दिया है। कंज्यूमर मंत्रालय का कहना है कि सरकार के इस कदम के बाद प्याज़ की क़ीमतों में गिरावट देखी जा रही है। सब्सिडी वाला प्याज़ 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है।
इन शहरों में आई क़ीमतों में गिरावट
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में रिटेल प्याज़ की क़ीमतें गिर चुकी हैं। दिल्ली में 60 रुपये प्रति किलोग्राम से गिरकर 55 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। जबकि मुंबई में 61 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। चेन्नई में क़ीमत में तेज़ी से गिरावट आई। यहाँ 65 रुपये प्रति किलोग्राम से गिरकर प्याज़ की क़ीमत 58 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
सरकार ने इन शहरों में बेच रही सब्सिडी वाला प्याज़
सब्सिडी वाला प्याज़ की बिक्री शुरुआत में दिल्ली और मुंबई में की गई थी। अब चेन्नई, कोलकाता, पटना, राँची, भुवनेश्वर और गुवाहाटी सहित अन्य शहरों में भी बिक्री हो रही है। बिक्री नेशनल कोआपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन और नेशनल एग्रीकल्चर कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित मोबाइल वैन और दुकानों के माध्यम से हो रही है।
माँग बढ़ने पर बढ़ी सप्लाई
सब्सिडी वाले प्याज़ की माँग बढ़ने पर सरकार ने प्याज़ की सप्लाई बढ़ा दी और साथ ही डिस्ट्रीब्यूशन चैनल्स को भी बढ़ाया है। अब इनमें ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म, केंद्रीय भंडार आउटलेट और मदर डेयरी के सफल स्टोर शामिल हैं। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में होलसेल प्याज़ बिक्री शुरू की गई है। सरकार इसे हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता और बाक़ी सभी शहरों में बढ़ाने की तैयारी में है।
सरकार के इस प्रयास के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही प्याज़ की क़ीमतों में और सुधार हो सकता है।