कौन हैं हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड जैसमिन वालिया, क्यों हो रही है चारों तरफ़ इनकी चर्चा

jasmin walia hardik pandya

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई वोल्टेज मुक़ाबले में लोगों की नज़रें हार्दिक पांड्या के लिये चीयर कर रहीं जैसमिन वालिया पर टिक गईं। फ़ैन्स से भरे खचाखच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जहां मैच का शबाब चरम पर था तो वहीं जैसमिन की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर एक मसाला पकड़ा दिया। मैच के बाद जैसमिन सोशल मीडिया के कोने तक फैल गयीं। चारों तरफ़ उन्हें हार्दिक की गर्ल फ़्रेंड बताया जाने लगा।

कौन हैं जैसमिन वालिया?

ब्रिटिश सिंगर और टेलीविज़न एक्ट्रेस जैसमिन के माता पिता भारतीय मूल के हैं। जैसमिन ने अपनी पहचान ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीजद ऑनली वे इज एसेक्सके ज़रिए बनाई थी। 2010 से लेकर 2012 के बीच उन्हें टीवी रियलिटी शो से अच्छा ख़ासा फ़ेम मिला। साल 2014 में जैसमिन ने अपना यूट्यूब चैनल लॉंच किया। जिसमें उन्होंने सुरों का हुनर दिखाया।

इसके बाद जैक नाईट के साथ कोलबेरेशन करके और प्रसिद्धि हासिल की। बॉम डिग्गी गाना बहुत हिट हुआ। कुछ समय बाद इस गानों को बॉलीवुड की फ़िल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में ले लिया गया। जिसके बाद जैसमिन ने और लोकप्रियता बटोरी।

क्या हार्दिका उर जैसमिन कर रहे हैं एक-दूसरे को डेट

जैसमिन और हार्दिक पांड्या एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं। इसपर फ़िलहाल दोनों की तरफ़ से कोई हिंट नहीं दिया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cricket Universe (@cricuniverse)

दोनों के डेट करने की अफ़वाहें तब फैली जब ग्रीस में समय बिताने की तस्वीरें सामने आईं। इसके बाद अब दुबई में भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच में जैसमिन के दिखने पर इन अफ़वाहों को और हवा लगी और लोग जैसमिन को हार्दिक की गर्ल फ्रेंड बताने लगे। हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *