झारखंड़ मुक्ति मोर्चो के वरिष्ठ नेता चाचा चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच दिल्ली पहुंचे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंपई सोरेन के साथ पार्टी के 6 विधायक भी हैं. इसके साथ ही जानकारी मिल रही है कि जेएमएम उन 6 विधायकों से संपर्क नहीं कर पा रहा है जो उनके साथ गए हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले 18 अगस्त को जेएमएम नेता चंपई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने वाली अफवाहों पर कहा था कि क्या अफवाहें हैं, नहीं हैं, हमें खबर ही नहीं पता है तो हम सच और झूठ का आंकलन कैसे करेंगे. हमें इस बारे में कुछ नहीं पता है…हम जहां हैं, वहीं हैं.
अटकलों का बाजार गर्म है कि चंपई भतीजे हेमंत से नाराज चल रहे हैं, क्योंकि उन्हें झारखंड़ के सीएम पद से जिस तरह से हटाया गया था उससे वो नाराज चल रहे थे. जेल से वापस आने के बाद हेमंत ने एक बार फिर झारखंड के सीएम के रुप में शपथ ली थी. सूत्रों ने बताया कि चंपई सोरेन बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं.
वहीं खबर है कि कल रात वो कोलकाता में थे जहां उन्होंने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की थी. इसके अलावा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान से लगातार संपर्क में हैं.
हालांकि दिल्ली पहुंचने पर चंपई सोरेन ने बय़ान देते हुए कहा कि मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं. मैं पहले जहां था, अभी भी वहीं हूं. कोलकाता में बीजेपी नेता से मुलाकात पर कहा कि कोलकाता में हमारी किसी बीजेपी नेता से मुलाकात नहीं हुई है और ना ही दिल्ली में किसी बीजेपी नेता से मिलने का हमारा कार्यक्रम है.