Hexaware Technologies IPO : खराब माहौल में भी हुई दमदार लिस्टिंग, फायदा पाकर निवेशक हुए गदगद

भारतीय शेयर बाजार में लंबे समय से निराशा का माहौल बना हुआ है. ऐसे माहौल में भी आज हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Hexaware Technologies Ltd) के आईपीओ की शानदार लिस्टिंग से निवेशक गदगद हो गए.

बुधवार को हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी कंपनी का आईपीओ 5 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 731 रूपये के भाव पर बीएसई पर लिस्ट हुआ वहीं एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 745 रूपये के भाव पर हुई. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 674-708 रूपये तय किया गया था.

लिस्टिंग के बाद भी इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली और खबर लिखे जाने तक ये 780 रूपये के भाव तक पहुंच गया. कंपनी का आईपीओ 12 फरवरी को ओपन हुआ था और 14 फरवरी तक ये निवेशकों के लिए खुला था. इसकी एक लॉट में 21 शेयर थे.

एक लॉट लेने के लिए 14868 रूपये का निवेश करना था, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 67 रूपये प्रति शेयर की छूट भी दी थी. इस आईपीओ का साइज 8750 करोड़ रूपये था और ये पूरी तरह ऑफर फॉर सेल था.

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी (Hexaware Technologies) एक वैश्विक आईटी और बिजनेस प्रोसेस सेवा कंपनी है, जो AI प्रेरित समाधानों में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी के पास 28 देशों में 54 कार्यालयों के साथ 31,000 से अधिक कर्मचारी हैं.

यह बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, स्वास्थ्य, बीमा, निर्माण, खुदरा, शिक्षा, दूरसंचार, उच्च-तकनीकी और पेशेवर सेवाएं, यात्रा, परिवहन और रसद जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करती है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. हम किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देते हैं.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *