चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। अंतिम चार में जगह बनाने की उम्मीद अब दूसरी टीमों के भरोसे पर है। पाकिस्तान को लगातार दो मैचों में हार मिली है। पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रनों की हार मिली थी। जबकि भारत के ख़िलाफ़ दुबई में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फ़रवरी को हुई थी। और 24 फ़रवरी आते आते पाकिस्तान के बाहर जाने का रास्ता लगभग तय हो गया है। अब आज होने वाले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मैच के परिणाम पर काफ़ी कुछ निर्भर करेगा। पाकिस्तान चाहेगा कि बांग्लादेश टीम न्यूजीलैंड को हरा दे। अगर न्यूजीलैंड की टीम जीतती है तो पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी। इसका मतलब होगा कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम ही अंतिम चार के लिए क्वालीफाई करेंगी।
क्या है पाकिस्तान के बने रहने का गणित
भारत अपने दो मैचों में जीत दर्ज कर चुका है। ऐसे में टीम इंडिया की टिकट सेमीफाइनल के लिए लगभग पक्की हो गई है। न्यूजीलैंड भी पाकिस्तान को हराकर एक मैच जीत चुकी है अगर वह आज बांग्लादेश को हरा देती है तो उसका भी अंतिम चार में शामिल होना लगभग तय हो जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान चाहेगा कि बांग्लादेश किसी भी तरह न्यूजीलैंड को हरा दे। इसके बाद पाकिस्तान अपने अगले मैच में बांग्लादेश को हरा दे। ग्रुप स्टेज का आख़िरी मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जाएगा। तब भारत न्यूजीलैंड को हराए। अगर ये सभी समीकरण बनें तो ही पाकिस्तान अंतिम चार में शायद अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाए।
यानि काफी कुछ आज रावलपिंडी में होने वाले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड पर निर्भर करेगा। अगर बांग्लादेश की टीम हारती है तो पाकिस्तान के अरमां बह जाएंगे। और वह अपने घर में ही खेले जा रहे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।