ICC Champions Trophy की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाक़ी सभी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है। लंबे समय के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हो रही है। इससे पहले साल 2017 में इसका आयोजन हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने ख़िताब पर क़ब्ज़ा जमाया था।
तीन टीमों से भारत को मिली हार
ICC Champions Trophy में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। भारत को तीन टीमों से हार मिली है। जबकि बाक़ी टीमें एक बार भी भारत को हरा नहीं पाई हैं। सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से ही भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी में कुल चार बार आमने सामने आए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एक मैच में हराया है। दो मैचों में उसे हार मिली है। और एक मैच बेनतीजा रहा। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड और भारत का आमना–सामना चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार हुआ है। 25 साल पहले 2000 में फाइनल मुक़ाबले में दोनों टीमें आमने सामने हुई थी। जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ख़िताब अपने नाम किया था। अब 25 साल बाद दुबई में दो मार्च को ग्रुप स्टेज के आख़िरी मैच में भिड़ेंगी।
पाकिस्तान
यूं तो आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान पर भारत हावी रहा है। लेकिन ICC Champions Trophy में पाकिस्तान ने बाज़ी मारी है। भारत और पाकिस्तान अब तक पांच बार आपने सामने आ चुके हैं। भारत ने दो मैच जीते, जबकि पाकिस्तान ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है। अब 23 फ़रवरी को दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक दूसरे का सामना छठी बार करने जा रही हैं। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ख़िताब पर जीत हासिल की थी।