ICC ने बुधवार को लेटेस्ट ODI रैंकिंग जारी कर दी हैं. ICC द्वारा जारी इस रैंकिंग में किंग कोहली को फायदा हुआ हैं. कोहली ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. जिसका इनाम कोहली को ICC रैंकिंग में मिला हैं. ICC द्वारा जारी रैंकिंग में टॉप पांच में तीन भारतीय खिलाड़ी है जिसमें शुभमन गिल पहले नंबर पर है जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम दूससे पायदान पर हैं.
कोहली पहले छठे पायदान पर थे. लेकिन वे अब पांचवें स्थान पर आ गए हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन बनाए थे. कोहली की इस पारी में 7 चौके भी शामिल थे. कोहली ने मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मोर्चा संभाल लिया था और भारत के लिए अंत तक खेले. टीम इंडिया ने यह मैच 6 विकेट से जीता था.
ODI रैंकिंग के टॉप पांच में तीन भारतीय खिलाड़ी :
ODI बैटिंग रैंकिंग में भारतीय टीम का जलवा है शुभमन गिल इसमें टॉप पर हैं. उन्हें 817 रेचिंग मिली है. बाबर आजम दूसरे पायदान पर हैं. उन्हें 770 रेटिंग मिली हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर है उन्हें 757 रेटिंग मिली हैं. दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन चौथे नंबर पर हैं. इसके बाद कोहली पांचवें नंबर पर हैं. कोहली ने 743 रेटिंग मिली है.
वनडे बॉलिंग रैंकिंग में मोहम्मद शमी को मिला फायदा :
लंबे समय से शमी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर रहे. हालांकि अब उनका कमबैक हो चुका है. शमी कई मौकों पर भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दो मैचों में पांच विकेट झटके हैं.
शमी को इसका वनडे रैंकिंग में फायदा मिला है. वे पहले 15वें पायदान पर थे. लेकिन अब 14वें स्थान पर आ गए हैं. बॉलिंग रैंकिंग में भारत के कुलदीप यादव तीसरे नंबर पर हैं. जबकि श्रीलंकाई खिलाड़ी महीश थीक्षणा टॉप पर हैं.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/?p=4487&preview=true