ICC टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी ने बनाए अपने देश के लिए कितने शतक, हिट मैन है सुपर से भी ऊपर

ICC टूर्नामेंट : ICC चैंपियंस ट्रॉफी का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. वैसे-वैसे ही ये सफर और भी रोमांचक होता जा रहा हैं. इसमें एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब बुधवार को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच अगला मुकाबला खेला जाना हैं.

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजींलैंड के साथ खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में अभी तक कुल 9 शतक लग चुके हैं. इनमें दो शतक भारतीय खिलाड़ियों ने लगाए हैं. आइए देखते है ICC टूर्नामेंट में किस देश के खिलाड़ी ने बनाए है सबसे सबसे ज्यादा शतक.

रोहित शर्मा :

हिट मैन के नाम से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ICC टूर्नामेंट में कुल 8 शतक लगाए हैं. रोहित ने ODI वर्ल्ड कप में 7 और ICC चैंपियंस ट्ऱॉफी में 1 शतक लगाया हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा भारत ही नहीं बल्कि ICC टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

क्रिस गेल :

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने ICC टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाजी करते हुए कुल 7 शतक लगाए हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में तीन जबकि ODI में वर्ल्ड कप और टी 20 वर्ल्ड कप में दो-दो शतक बनाए हैं.

कुमार संगाकरा :

ICC टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा शतक कुमार संगाकारा ने लगाए है उन्होंने ICC टूर्नामेंट में कुल 6 शतक लगाए हैं. संगाकारा ने ODI वर्ल्ड कप में 5 और चैंपियंस ट्रॉफी में 1 शतक लगाया हैं.

रिकी पोंटिंग :

ऑस्ट्रेलिया के लिए ICC इवेंट में सबसे ज्यादा शतक रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर ने लगाए हैं. दोनों ने 6-6 शतक लगाए हैं. वर्नार ने सभी वनडे वर्ल्ड कप में मारे हैं वहीं, पोटिंग ने वनडे वर्ल्ड कप में 5 और चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतकीय पारी खेली हैं.

सईद अनवर :

सईद अनवर ने पाकिस्तान की ओर से ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पांच शतक लगाए हैं. पूर्व बल्लेबाज ने तीन बार और वनडे वर्ल्ड कप और दो बार चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-pak-cricket/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *