चैंपियंस टॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों के लिए आज करो या मरो का मुकाबला है. जो भी टीम आज हार जाएगी वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में खेलती हुई नजर आएगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस मैच में कौन जीतेगा ये कह पाना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि दोनों ही टीम काफी अनुभवी हैं. आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मैच को लेकर भविष्यवाणी करते हुए इशारो ही इशारो में बता दिया कि कौन सी टीम जीतेगी.
आईआईटी बाबा अभय सिंह जयपुर पहुंचे हुए हैं. मंगलवार को होने वाले मैच के बारे में पूछे जाने पर पहले तो चुप रहे फिर बाद में कहा ऑस्ट्रेलिया. इसके बाद वो फिर चुप्पी साध गए और कहा देखते हैं लाइव कर देंगे.
दरअस्ल आईआईटी बाबा इससे पहले भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर भी भविष्यवाणी कर चुके हैं जो पूरी तरह से गलत साबित हो चुकी है. उन्होंने पाकिस्तान की जीत का दावा किया था लेकिन विजय भारत की हुई. इसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था.
शायद यही वजह है कि अब वो खुलकर बोलने से बच रहे हैं लेकिन इशारो ही इशारों में आज फिर उन्होंने इंडिया की हार की भविष्यवाणी कर दी है.
महाकुंभ से चर्चा में आए आईआईटी बाबा अभय सिंह का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है. हाल ही में उन्होंने एक न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान एक शख्स पर गर्म चाय फेंक दी थी. हाल ही में पुलिस ने उन्हें गांजे के साथ गिरफ्तार भी किया था.