IND vs AUS: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. सेमीफाइनल के दोनों टीमों ने कमर कस ली हैं. ग्रुप A में भारतीय टीम 6 अंको के साथ पहले पायदान पर वहीं ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया 4 अंको के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
ऐसे में अब क्रिकेट प्रेमी ये जानने के लिए बेताब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला कब और कहां देख सकते हैं. और दोनों टीमों का दुबई में रिकॉर्ड कैसा रहा हैं.
कब और कहां देखें IND vs AUS सेमीफाइनल?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले IND vs AUS चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला , सेमीफाइनल मुकाबला टॉस दोपहर 2:00 बजे होगा. जबकि मैच की पहली गेंद 2:30 बजे फेंकी जाएगी.
दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के वनडे आंकड़े :
भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें से उसने 8 मैच जीते हैं और एक मैच टाई रहा. ऑस्ट्रेलिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा और 4 मैचों में जीत हासिल की.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड :
ODI हो या चैंपियंस ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 151 ODI मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें भारतीय टीम को 57 मैच में जीत मिली हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं.
इनमें से 10 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 1 मैच और ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच जीते हैं. इस टूर्नामेंट में दोनों के बीच 1 मैच रद्द भी हुआ है.
- भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
- ऑस्ट्रेलिया की टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली
यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/bride-became-mother-next-day-wedding-night/