IND vs AUS: सेमीफ़ाइनल के लिए शोएब अख़तर ने कर दी भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया-भारत में इस टीम को बताया विजेता

शोएब अख़तर

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 का पहला सेमीफ़ाइनल मैच आज दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर बड़े मुक़ाबले में आमने-सामने होंगे। पिछले तीनों मैचों में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के सामने इस मैच में बड़ी चुनौती होगी। वहीं अब तक पाकिस्तान में अपने सभी मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने दुबई की पिच पर टीम इंडिया को हराना आसान नहीं होगा।

शोएब अख़तर की भविष्यवाणी

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेजगेंदाबाज़ शोएब अख़तर ने सेमीफ़ाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुक़ाबले को लेकर कहा कि मैच हिंदुस्तान को जीतना चाहिए और टीम इंडिया को इस मानसिकता को ख़त्म करना होगा कि वो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बड़े मुक़ाबले में नहीं जीत पाती है। आपको ये मुक़ाबला जीतकर ख़त्म करना होगा। ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा और टीम इंडिया के पास स्पिन यूनिट है जो तगड़ी है तो मेरा वोट टीम इंडिया के साथ है।

विश्व कप के बदले को तैयार टीम इंडिया

पिछले वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार रही टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते टीम तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने से चूक गई थी। उस हार ने देश के क्रिकेट फ़ैन्स के दिलों को तोड़कर रख दिया था। अब भारतीय टीम के पास मौक़ा होगा कि वह उस हार का हिसाब बराबर करे और ऑस्ट्रेलिया को मैच में कड़ी पटखनी दे।

भारत को मैच में जीत हासिल करने के लिए एक बार फिर गेंदबाज़ी यूनिट का बड़ा साथ चाहिए होगा। दुबई में ख़ासकर स्पिन गेंदबाज़ों का दबदबा दिखा है। मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव पर सभी की नज़रें एक बार फिर टिकी होंगी। अगर अक्षर का भी साथ मिलता है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *