IND VS BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल कप्तान!

IND VS BAN: चैंपियंस ट्राफी और आईपीएल की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश (IND VS BAN) का दौरा करना है. टीम इंडिया को बांग्लादेश (IND VS BAN) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी हैं. अभी हाल ही में हुए इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. भारतीय टीम का ये दौरा अगस्त में होगा. बांग्लादेश(IND VS BAN) के खिलाफ भारतीय टीम ने साल 2022 में दौरा किया था, जिसमें बांग्लादेश ने भारत को वनडे सीरीज में हरा दिया था, ऐसे में इस बार भारतीय टीम अपनी मजबूत टीम के साथ बांग्लादेश के साथ मैदान में उतरेगी.

कोहली, रोहित और जड़ेजा की जगह लेंगे ये खिलाड़ीः

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया बांग्लादेश (IND VS BAN) का दौरा करेगी. चैंपियंस ट्राफी के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया जाएगा. उनके स्थान पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो इस समय फार्म में हैं. यशस्वी जायसवाल को इस दौरे में टीम में शामिल किया जाएगा, क्योंकि वो इस समय जबर्दस्त फॉर्म में हैं. इसके अलावा ओपनिंग में ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका दिया जा सकता है.

बांग्लादेश (IND VS BAN) के खिलाफ ये रहेंगे कप्तानः

बांग्लादेश वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के आराम मिलने पर नए कप्तान के रुप में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल दिखाई दे सकते हैं. वे टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे सकते हैं. वहीं उपकप्तान के रुप में हार्दिक पांड्या दिखाई दे सकते हैं. अभी टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी में भाग ले रही है. टीम इंडिया का दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होगा, इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

बांग्लादेश (IND VS BAN) के खिलाफ संभावित भारतीय टीमः

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-af-vs-sa-nabi/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *