चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला गुरूवार को भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला गया. चैपियंस ट्रॉफी में दोनों ही टीमों का ये पहला मुकाबला था जिसे भारत ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया. बांग्लादेश के खिलाफ मिली इस जीत में भारतीय टीम ने एक दो नहीं बल्कि 5 अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले.
भारत की जीत में शुभमन गिल का अहम योगदान रहा. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली. इस पारी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. गिल 8 वनडे शतक बनाने वाले भारत के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.
ये कारनामा उन्होंने 51 पारियों में अंजाम दिया. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लागने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज भी बन गए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 41 रनों की पारी खेल एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन एग हैं. इससे पहले ये कारनामा विराट कोहली ने किया था.
विराट कोहली का बल्ला बांग्लदेश के खिलाफ भले ही ज्यादा ना चला हो लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फील्डिंग के क्षेत्र में एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट कोहली सबसे कैच पकड़ने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने वनडे मैच में कुल 156 कैच पकड़े हैं.
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के 5 खिलाड़ियों को चलता कर दिया था. इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए. शमी ने सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बना डाला. पहले ये रिकॉर्ड मिचे स्टार्क के नाम था. शमी ने ये कारनाम 5126 गेंदो पर कर लिया.
चैपियंस ट्रॉफी में पहली जीत के बाद अब भारत का दूसरा मुकाबला धुर विरोधी पाकिस्तान के साथ और तीसरा व अंतिम लीग मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होना है.