IND vs BAN : चैंपियन ट्रॉफी 2025 में बांग्लदेश के खिलाफ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान किंग कोहली का बल्ला एक बार भी खामोश रहा. विराट ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से 22 रन बना कर आउट हो गए. बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई इस पूरी पारी में विराट लय में नजर नहीं आए.
वहीं लेग स्पिन एक बार फिर कोहली के लिए सिरदर्द बनी दिखाई दी. इंग्लांड के खिलाफ खेली गई सीरीज में आदिल रशीद ने उन्हें तंग किया था तो दुबई में बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने उन्हें आउट कर दिया.
साल 2024 से अब तक 6 पारियों में 6 बार विराट कोहली स्पिन पर आउट हुए हैं. इनमें से 4 बार लेग स्पिनर ने चलता किया हैं. श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI में 2 बार लेग स्पिन पर आउट हुए थे. वहीं एक बार बाएं हाथ के स्पिनर ने आउट किया था. इसके बाद फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली 2 मैच खेले थे जिसमें दोनों मुकाबलों में आदिल राशिद ने विकेट लिया था.
कोहली 2024 से 5 बार लेग स्पिनर्स के खिलाफ आउट :
साल 2024 से कोहली 5 बार लेग स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए आउट हुए हैं. इन 5 पारियों में 51 देंद पर 6.20 के औसत और 60.78 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट की विकेट की बात करें तो रिशाद ने ऑफ स्टंप से बाहर लेंथ वॉल की. जिस पर कोहली बैकफुट पर कट करने के लिए गए और गेंद नीचे नहीं रख पाए. बैकवर्ड पॉइंट पर सौम्य सरकार को आसान कैच थमा दिया.
IND vs BAN- 22 रन बनाकर लौटे पवेलियन :
विराट कोहली 22 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. लेग स्पिनर रिशद हुसैन ने विराट को आउट किया. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को पूर्व भारतीय कप्तान ने कट करने की कोशिश की लेकिन वह गेंद को जमीन पर नहीं रख पाए. बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े सौम्य सरकार के हाथ में सीधी गेंद चली गई. विराट कोहली ने 38 गेंदों की अपनी पारी में सिर्फ एक चौका मारा. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 57.89 का रहा. गिल और विराट के बीच 77 गेंदों पर 43 रनों की साझेदारी हुई.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/rohit-sharma-created-history-fastest-11-thousand/