IND VS BAN LIVE: शमी-अक्षर-राणा का कहर,50 रन के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम पहुंची ड्रेसिंग रुम में

IND VS BAN LIVE: भारतीय टीम चैंपियंस ट्राफी के आगाज मैच में ही जबर्दस्त गेंदबाजी कर बांग्लादेश टीम की कमर तोड़ दी है. अभी बांग्लादेश के 50 रन भी नहीं बने हैं और आधी टीम ड्रेसिंग रूम पहुंच गई है. बांग्लादेश टीम के कप्तान सांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनके द्वारा लिया गया फैसला गलत साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है. क्योंकि 50 रनों के स्कोर के पहले ही आधी बांग्लादेश टीम ड्रेसिंग रुम की ओर रुख कर गई है. अब बांग्लादेश की टीम उबारने का काम जाकिर और ह्रदोय कर रहे हैं.

पहले ओवर में ही शानदार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में सौम्य सरकार को केएल राहुल के हाथों लपकवाकर महज 1 रन पर ही बांग्लादेश टीम को झटका दे दिया. दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए हर्षित राणा ने कप्तान शांतो को आउट कर दूसरा झटका दे दिया. इसके बाद शमी ने सातवें ओवर में एक बार फिर बांग्लादेश पर स्ट्राइक कर दी.

आउट स्विंगर फुल डिलिवरी पर मेहदी हसन मिराज ने जोरदार शॉट लगाने की कोशिश की, जिस पर स्लिप में खड़े शुभमन गिल ने अपनी दाईं ओर कूदते हुए एक दर्शनीय कैच लपक लिया. इसके बाद गेंदबाजी करने आए अक्षर पटेल ने अपने पहले ही ओवर में एक के बाद एक झटके दिए. वो तो अक्षर हैट्रिक पूरी कर लेते अगर रोहित शर्मा स्लिप में कैच पकड़ लेते. हालांकि ये कैच बेहद आसान था, कैच छूटने के बाद रोहित शर्मा अपने आप से नाखुश नजर आए.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवनः 

तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हसन शंटो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

भारत की प्लेइंग इलेवनः

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/mohammad-rijwan-pakistan-babar-azam/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *