चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत 19 फरवरी से हो चुकी है. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने मेजबान पाकिस्तान की टीम को करारी शिकस्त दी. 20 फरवरी को भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ यूएई में खेलेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों ही टीमों का ये पहला मुकाबला होगा. दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी कोशिश करेंगी. भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा आज जब बल्लेबाजी करने मैदान में उतरेंगे तो उनकी निगाहें 11000 रन, सबसे ज्यादा छक्के सहित कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करने पर होगी.
रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन वनडे मैचों में छक्के लगाने के मामले में वो पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी से पीछे हैं. अफरीदी के नाम वनडे मैचों में 351 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है जबकि रोहित ने अबतक 338 छक्के लगाए हैं. अगर वो 14 छक्के और लगा देते हैं तो शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
आज अगर भारतीय टीम दुबई में बांग्लादेश को हराने में कामयाब हो जाती है तो रोहित शर्मा 100 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन जाएंगे. इससे पहले मोहम्मद अजहरूद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के नाम 100 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड है.
रोहित शर्मा ने अबतक वनडे मैचों की 260 पारियों में 10988 रन बनाए हैं. अगर वो 12 रन और ना लेते हैं तो वनडे में 11000 रन बनाने दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली इस मामले में पहले नंबर पर हैं.
बता दें कि 19 फरवरी से शुरू हो चुकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को खेलेगी. इसके बाद उसका दूसरा मुकाबला कट्टर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होना है. इसके बाद भारत तीसरा और आखिरी लगी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगा.