IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इग्लैंड के बीच खेले जा रहे 3 वनडे मैचो की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस मुकाबले में इग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था. जिसके बाद भारतीय टीम ने शुभमन गिल के शतक और विराट-श्रेयस के अर्धशतकीय पारी के चलते निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 356 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. अब इग्लैंड को ये मुकाबला जीतने के लिए 357 रन बनाने होंगे.
आज सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 3 छक्कों और 14 चौकों की मदद से 111 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम के इस विशाल टोटल में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
IND vs ENG 3rd ODI गिल के अलावा कोहली और अय्यर चमके :
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच अच्छी साझेदारी हुई.
दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 107 गेंदों पर 116 रन जोड़े. जबकि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बीच 93 गेंदों पर 104 रनों की साझेदारी हुई. केएल राहुल ने 29 गेंदों पर 40 रन बनाए. जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों पर 17 रनों का योगदान दिया.
इसके अलावा अक्षर पटेल ने 12 गेंदों पर 13 रन बनाए. वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने 14 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया. हर्षित राणा 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवैलियन लौटे. बहरहाल, इंग्लैंड के सामने 355 रनों का लक्ष्य है. अब यह देखना मजेदार होगा कि जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम क्लीन स्वीप को कैसे टालती है? बताते चलें कि भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है.
IND vs ENG 3rd ODI आदिल रशीद ने चटकाए 4 विकेट :
इंग्लैंड के लिए स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद ने 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इसके अलावा मार्क वुड को 2, साकिब महमूद, गट एटकिंसन और जो रूट को 1-1 सफलता मिली.
गौरतलब है कि भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है और आज सीरीज के अंतिम मुकाबले में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी है. यह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम का आखिरी मैच है, लिहाजा भारतीय टीम इस मैच से आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/rohit-sharma-mega-record-odi/